Bihar: भूमि विवाद में गोलीबारी, एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

बिहार (Bihar) के मधुबनी जिले (Madhubani district) के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में होली पर्व की खुशी मातम में बदल गई जब दो भाइयों सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बेनीपट्टी थाना के महमदपुर गांव में सोमवार की शाम अंधाधुंध हुई फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

Bihar: भूमि विवाद में गोलीबारी, एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मधुबनी (बिहार), 30 मार्च : बिहार (Bihar) के मधुबनी जिले (Madhubani district) के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में होली पर्व की खुशी मातम में बदल गई जब दो भाइयों सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बेनीपट्टी थाना के महमदपुर गांव (Mahmadpur Village) में सोमवार की शाम अंधाधुंध हुई फायरिंग (Firing) में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है. यह भी पढ़े:  Bihar: भागलपुर के एक घर में लगी आग, तीन बच्चों की मौत, माता-पिता झुलसे

 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक और बेनीपट्टी के थाना प्रभारी राजेश कुमार रंजय ने मंगलवार को बताया कि प्रथम ष्टया मामला भूमि विवाद का लगता है, लेकिन जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान राणा सिंह, रणविजय सिंह और वीरू सिंह के रूप में हुई है. सभी एक ही परिवार के हैं.

उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वारदात के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है.


संबंधित खबरें

Bihar: कटिहार में शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए थाने पर असामाजिक तत्वों का हमला, पुलिस ने आत्मरक्षार्थ की फायरिंग

Mumbai Fire Breaks: मुंबई के लोखंडवाला में रिहायशी इमारत में आग, एक महिला की मौत

Axis Bank Layoffs: एक्सिस बैंक में छंटनी! परफॉर्मेंस के आधार पर नौकरी से निकाले गए 100 सीनियर कर्मचारी

Bahraich Fire Breaks: राइस मिल में लगी आग, दम घुटने से 5 श्रमिकों की मौत, तीन की हालत नाजुक

\