Bihar Shocker: बिहार में घर में ही दामाद का शव दफनाकर ऊपर लगा दिए पौधे, पुलिस ने किया बरामद
Photo Credits: Pixabay

आरा, 18 अक्टूबर : बिहार के भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र में विवाहेत्तर प्रेम संबंध में एक युवक की हत्या और शव को छिपाने की नियत से घर के आंगन में दफना देने का मामला प्रकाश में आया है. जहां शव दफनाया गया, वहां फूल के पौधे भी लगा दिए गए. पुलिस शव को बरामद कर मामले की छानबीन में जुट गई है. सूचना के मुताबिक पुलिस ने इतिम्हा गांव में एक घर से दफनाया गया एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान अगिआंव बाजार थाना के तार गांव निवासी मिथुन गिरी (24) के रूप में किया गया है.

बताया जाता है कि पहले वह हरियाणा के गुरुग्राम में रहकर ट्रक चलाता था और उसी दौरान उसने इतिम्हा गांव की एक लड़की नेहा से शादी की थी. आरोप है कि मिथुन अपने पत्नी को लाने ससुराल आया था, तभी उसकी हत्या कर दी गई और शव को घर के आंगन में ही दफना दिया गया. कहा जा रहा है कि नेहा का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: बरेली में लस्सी दुकान के कर्मचारियों ने महिला और रिश्तेदारों पर हमला किया, देखें वीडियो

पीरो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी ने पूछताछ के दौरान बताया कि सोमवार की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उसके पति मिथुन गिरी ने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर अपने गले में साड़ी बांधकर छत की कुंडी से लटक कर फांसी लगा ली. सिंह ने बताया कि उसने स्वीकार किया है कि घटना के बाद उसने गांव के ही एक युवक को बुलाया और दोनों ने मिलकर उसके शव को घर के आंगन में ही दफना दिया. पुलिस मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.