Bihar Shocker: सनकी दामाद ने ससुराल में सास, पत्नी समेत 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या की
Credit- Pixabay

मधुबनी, 11 मई : बिहार में मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र में एक सनकी युवक ने अपनी ससुराल में सास, पत्नी और दो मासूमों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि दरभंगा के सदतपुर निवासी पवन कुमार शुक्रवार को अपनी ससुराल सूखेत गांव आया था.

इसी दौरान रात को किसी बात को लेकर उसकी पत्नी और सास से बहस हुई. इसके बाद सभी लोग सो गए थे. इसी दौरान पवन ने अपनी पत्नी सहित चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतकों में आरोपी की सास प्रमिला देवी, पत्नी पिंकी देवी का अलावा उसकी दो बेटियां शामिल हैं. मृतक बच्चियों की उम्र चार साल और एक साल बताई जा रही है. आरोपी ने हत्या करने में पत्थर और जांता का उपयोग किया है. यह भी पढ़ें : 3 Deaths By Heart Attack in UP: अमरोहा में हार्ट अटैक से 3 मौतें! पहले भतीजी ने तोड़ा दम, फिर सदमे में बुआ की चली गई जान, बग्गी चलाने वाले की भी थम गई सांस

झंझारपुर के थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया, "घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है." उन्होंने बताया कि आरोपी पैसे की मांग कर रहा था, जिसे लेकर विवाद की बात बताई जा रही है. घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.