Bihar Road Accident: बिहार में बेकाबू ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत

बिहार के सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक बेकाबू ट्रक ने तीन बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

Road Accident (Photo Credit: ANI)

पटना, 9 दिसंबर : बिहार के सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक बेकाबू ट्रक ने तीन बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक, सीवान से आंदर की ओर जा रहे एक ट्रक पर से ओवरब्रिज के दक्षिणी छोर पर चालक का नियंत्रण हट गया और अचानक ट्रक ने बेकाबू होते हुए तीन बाइकों को टक्कर मार दी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य लोग घायल हो गए. यह भी पढ़ें : Akhilesh Yadav on Mahua Moitra: सत्ताधारी दल विपक्ष के लोगों की सदस्यता लेने के लिए किसी सलाहकार को रख ले

मृतकों की पहचान रितेश शर्मा, जिरादेई, विमलेश कुमार सिंह, देवरिया और अभिषेक कुमार, भगवानपुर हाट के रूप में की गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share Now

\