Bihar Road Accident: बिहार में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पेड़ में मारी टक्कर, 3 की मौत
बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में गुरुवार को तड़के एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे एक पेड़ में टक्कर मार दी. इस घटना में बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक घटना सिरदला-रजौली पथ के धर्मपुर मोड़ की है.
नवादा, 21 दिसंबर : बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में गुरुवार को तड़के एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे एक पेड़ में टक्कर मार दी. इस घटना में बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक घटना सिरदला-रजौली पथ के धर्मपुर मोड़ की है.
बताया जाता है कि बुधवार को कुछ दोस्त देर रात अपने एक अन्य दोस्त की बर्थडे पार्टी में रजौली गए थे. सभी स्कॉर्पियो से बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे. इसी दौरान धर्मपुर मोड़ के पास चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और वाहन सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराई. रजौली के थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. यह भी पढ़ें : ओडिशा ने स्कूल छोड़ने वाले छात्रों के बारे में केंद्र के आंकड़े पर आपत्ति जताई
मृतकों की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव निवासी विवेक कुमार (26), रोशन कुमार (27) और नरौली गांव के चंदन कुमार (27) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है तथा मामले की छानबीन कर रही है.