पटना: देश के बाकी हिस्सों के साथ ही बिहार (Bihar) में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ समय में बिहार में कोविड-19 के मामलों में खतरनाक उछाल देखी गई है. राजधानी पटना (Patna) में तेजी से फैल रही महामारी पर अंकुश लगाने के लिए 10 से 16 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया गया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिलाधिकारी के आदेशानुसार पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन रहेगा. पटना जिलाधिकारी ने कहा कि बाज़ारों में अनावश्यक भीड़ के मद्देनज़र एक हफ्ते तक शहर में लॉकडाउन लगाया गया है. आवश्यक सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. इसके साथ ही धार्मिक स्थान बंद रहेंगे. बिना मास्क के गाड़ी लेकर घूमने वालों का वाहन जब्त किया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री के आवास पर ‘‘वेंटिलेटर युक्त अस्पताल’’ संबंधी आदेश वापस लिया गया
Bihar: Patna to remain under lockdown from 10th July to 16th July, orders District Magistrate. #COVID19 pic.twitter.com/NxaKk6NirO
— ANI (@ANI) July 8, 2020
बिहार में अब तक 12 हजार 525 कोविड-19 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 97 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वर्तमान में राज्य में 4 हजार 179 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. राज्य के सभी 38 जिले महामारी की चपेट में है.जिसमें से सबसे जादा प्रभावित पटना हैं, जहां कोविड-19 के 1 हजार 114 मरीज है. इसके बाद भागलपुर में 643 केस, मधुबनी में 536 केस, बेगूसराय में 528 केस, मुजफ्फरपुर में 511 केस, सीवान में 509 केस और मुंगेर में 449 केस की पुष्टी हुई है.