Bihar: नीतीश कुमार ने 1,433 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बिहार में पुलिस की कार्यक्षमता एवं दक्षता बढ़ाने को लेकर प्रयास जारी हैं. इसके तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईआरएसएस (इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम) परियोजना डायल-112 के तहत 1,433 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पटना, 29 फरवरी : बिहार में पुलिस की कार्यक्षमता एवं दक्षता बढ़ाने को लेकर प्रयास जारी हैं. इसके तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईआरएसएस (इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम) परियोजना डायल-112 के तहत 1,433 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
'आपकी सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी' के तहत आपात नम्बर सेवा 112 के प्रथम चरण का विस्तार एवं द्वितीय चरण के क्रियान्वयन के लिए 1,433 पुलिस वाहनों में 883 चार पहिया वाहन एवं 550 दो पहिया वाहन शामिल हैं. यह भी पढ़ें : एनएसएफ अधिक पारदर्शिता के लिए एथलीटों को केवल डिजीलॉकर के माध्यम से प्रमाण पत्र जारी करें: खेल मंत्रालय
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग व्यवस्था सुदृढ़ होगी. पुलिस की कार्यक्षमता और अधिक बढ़ेगी. इससे विधि व्यवस्था के संधारण में काफी सहूलियत मिलेगी. इन वाहनों के डायल 112 में शामिल होने के बाद अब कुल 1,833 पुलिस वाहनों के साथ-साथ 1,586 एम्बुलेंस सेवा एवं 805 अग्निशमन सेवा के वाहन एकीकृत रूप से 24 घंटे कार्यरत रहेंगे.
बताया गया कि 1,433 पुलिस वाहनों में 5जी तकनीक एवं अत्याधुनिक जीपीएस डिवाइस भी लगाये गये हैं, जिसके माध्यम से वाहनों का लोकेशन पटना स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर से ट्रैक करने के अलावा समन्वय भी स्थापित किया जा सकेगा.
उल्लेखनीय है कि डायल-112 की सुविधा प्राप्त करने के लिए पीड़ित व्यक्ति ई-मेल, 112 ऐप, पैनिक बटन एवं एसएमएस के माध्यम से आपातकालीन सेवा प्राप्त कर सकता है. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी शामिल रहे.