Bihar: कांग्रेस का बड़ा आरोप, नीतीश कुमार 'कुर्सी' के लिए किसी भी पार्टी से कर सकते हैं समझौता

कांग्रेस के नेता कुमार ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कुमैठा पंचायत की महिला मुखिया अनिता देवी की हत्या कर दी गई थी, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बिहार सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits: Twitter)

भागलपुर: बिहार (Bihar) युवक कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और पिछले चुनाव में सुल्तानगंज क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे ललन कुमार (Lalan Kumar) सोमवार को भागलपुर (Bhagalpur) के सुल्तानगंज पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए सत्ता प्यारी है. इसके लिए वे किसी भी पार्टी के साथ जा सकते हैं. उन्होंने यहां सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार की सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी पार्टी के साथ समझौता कर सकते हैं. उनके लिए विचार कोई मायने नहीं रखता है. Bihar: सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी, BJP ने MLC टुन्ना पांडेय को पार्टी से किया निलंबित

उन्होंने कहा कि जब वे राजद के साथ महागठबंधन के साथ आए थे, तब उन्होंने ही कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगें लेकिन भाजपा के साथ समझौता नहीं करेंगे, लेकिन कुछ ही महीनों में वे सत्ता में बने रहने की खातिर फिर से भाजपा के साथ हो लिए.

कांग्रेस के नेता कुमार ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कुमैठा पंचायत की महिला मुखिया अनिता देवी की हत्या कर दी गई थी, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है और पुलिस प्रशासन शराब के नाम पर पैसा कमाने में लगी है. उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून पूरी तरह असफल हो गई है, सभी जिले में अवैध शराब का कारोबार खड़ा हो गया है, लेकिन सरकार अबौर पुलिस प्रशासन इसी के पीछे लगी हुई है. अवैध शराब के कारण ही कई लोगों की मौत हो गई और कई घर तबाह हो गए.

Share Now

\