बिहार: दरभंगा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की लापरवाही की हद तो देखिए, मरीज को बाएं की जगह दाहिने हाथ पर लगा दिया प्लास्टर और दवा भी नहीं दी
दरभंगा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला (Photo Credits: ANI)

पटना: आपने डॉक्टरों की लापरवाही (Doctors Negligence) के कई मामले सुने या देखे होंगे, लेकिन बिहार (Bihar) के दरभंगा मेडिकल कॉलेज (Darbhanga Medical College) में लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनने के बाद एक पल के लिए आपको हंसी तो आएगी, लेकिन यह वाकया आपको बिहार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System) को लेकर सोचने पर मजबूर कर देगा. हाल ही में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो वहां के स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली और डॉक्टरों की लापरवाही की दास्तां बयां कर रही हैं. यहां एक लड़का बाएं हाथ में फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर कराने के लिए डॉक्टर के पास पहुंचा, लेकिन डॉक्टर ने उसके बाएं हाथ की बजाय दाहिने हाथ पर प्लास्टर लगा दिया.

जानकारी के अनुसार, फैजान (Faizan) नाम का एक लड़का बाएं हाथ में फ्रैक्चर लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के पास पहुंचा. डॉक्टर ने उसका इलाज भी किया, लेकिन डॉक्टर की लापरवाही की हद तो देखिए उसने उसके बाएं हाथ की बजाय दाहिने हाथ पर प्लास्टर चढ़ा दिया. डॉक्टरों की इस लापरवाही को लेकर मरीज के परिजनों का कहना है कि यह घोर लापरवाही है. डॉक्टरों ने न सिर्फ गलत हाथ में प्लास्टर लगाया, बल्कि उसे दवाई भी नहीं दी. परिजनों ने इस मामले में जांच की मांग की है. यह भी पढ़ें: बिहार में 'चमकी बुखार' बरपा रहा है कहर, मुजफ्फरपुर में 132 की मौत, जिंदगी और मौत की जंग में जूझ रहे हैं बच्चे

दरभंगा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की लापरवाही- 

गौरतलब है कि इस मामले में दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राज रंजन प्रसाद ने कहा कि वो इस तरह की लापरवाही की घोर निंदा करते हैं. इस मामले में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री ने जिम्मेदार डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने और उनसे स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.