Bihar Nagar Nikay Chunav 2022: पटना नगर निगम सहित 68 निकायों के लिए बिहार में मतदान जारी
बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 23 जिलों के 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों में सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
पटना, 28 दिसंबर : बिहार में नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Elections) के दूसरे चरण में बुधवार को 23 जिलों के 17 नगर निगमों सहित 68 निकायों में सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 17 नगर निगम क्षेत्र, दो नगर परिषद क्षेत्र और 49 नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है. इसके लिए 7088 मतदान केंद्र और 286 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
आयोग का दावा है कि सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों को लगाया गया है. इस चरण में 6194826 मतदाता 1665 पदों के लिए 11127 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली सूचना के अनुसार, इनमें 14 वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. यह भी पढ़ें : UP: अवैध धर्मांतरण मामले में सीतापुर जिले के विभिन्न स्थानों से 13 लोगों को गिरफ्तार
इधर, पटना नगर निगम में भी मतदाता घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. पटना में 75 वाडरें में पार्षद, एक उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के लिए मतदान कर रहे हैं. मतदाता इस चुनाव में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए भी मतदान कर रहे हैं. राज्य के कई क्षेत्रों में ठंड के बावजूद मतदान केंद्रों पर वोटरों को लंबी कतार लगी हुई है.