![बिहार: मुंगेर के नदी-नाले से मिल रहे है AK-47, वजह जानकार चौक जाएंगे आप बिहार: मुंगेर के नदी-नाले से मिल रहे है AK-47, वजह जानकार चौक जाएंगे आप](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/10/BeFunky-collage-9-380x214.jpg)
पटना: बिहार का मुंगेर जिला अवैध तरीके से हथियार सप्लाई करने को लेकर बदनाम रहा है. करीब दो महीने पहले इस शहर पर पुलिस ने छापा मारकर एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एके-47 के स्पेयर पार्ट्स को बरामद किया था. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से हथियार सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तारी के डर से वहां के नदी नालों में हथियार के पार्ट्स और एके-47 को फेंक दिया है. इस खबर के बाद पुलिस ने नदी नालों में जब अपना सर्च ऑपरेशन तेज किया तो वहां से करीब 20 एके-47 और हथियारों के पार्ट्स को बरामद किया है.
मुंगेर के नदी नालों से जिस तरह से हथियार बरामद हो रहे है. उसको देखते हुए बिहार पुलिस ने वहां के नदी नालों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. पुलिस को ऐसा अंदेशा है कि इन स्थानों से और हथियार बरामद हो सकते है. क्योकिं ये लोग पकड़े जाने के डर से इन हथियरों को पास के नदी नालों में फेंक दिया है. यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने नहीं छोड़ी मायावती से गठबंधन की आस, कहा- ‘कपड़े में सिलवटें हैं तो बैठकर दूर कर लेंगे’
बता दें कि बिहार पुलिस का यह छापा राज्य में पिछले दिनों अपराधिक घटनाओं में AK-47 के इस्तेमाल किये जाने के बाद इस शहर में मारा था. क्योंकि मुंगेर शहर अवैध तरीके से AK-47 और दूसरे हथियार बनाने को लेकर बदनाम रहा है. यहां से ही अवैध तरीके से ज्यादातर अपराधियों को हथियार सप्लाई किया जाता है.