Mob Lynching In Bihar: सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी देश में मॉब लिन्चिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से आया हैं. यहां गांव के कुछ लोगों ने एक हत्या के आरोपी को पीट-पीटकर अधमार कर दिया. जिसकी वजह से तड़पकर उसकी मौत हो गई. घटना समस्तीपुर के विभूतिपुर गांव की बताई जा रही हैं. जहां पर यह घटना घटित हुई है. वहीं जिले में घटित इस घटना के बाद तनाव का माहौल हैं. जिसकी वजह से गांव में सुरक्षा तैनात कर दिए गए हैं.
खबरों के अनुसार भीड़ ने जिस युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया उसका नाम सोनू है. वहीं आरोपी ने जिस युवक की हत्या की हैं उसका भी नाम सोनू हैं. आरोपी सोनू और उसके कुछ साथियों ने विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बोरियाडीह वार्ड 12 निवासी महेश महतो का पुत्र सोनू कुमार 14 जनवरी को लापता होने पर परिवार वाले उसे ढूंढा. लेकिन उसका कहीं पर भी पता नहीं चला. इसके दूसरे दिन उसका शव गंडक नदी के किनारे एक बोरे में बंधी हुई मिली. इस बीच लोगों को सोनू पर हत्या का शक होने पर गांव वाले ने उसके घर पर हमला बोलकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह भी पढ़े: मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- सरकार की नीति के कारण समाज के लोग हो रहे मॉब लिन्चिंग का शिकार
गांव वाले ने एक दूसरे आरोपी का भी जमकर पिटाई की हैं. वह अधमरा बताया जा रहा है. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं. जहां पर उसका इलाज चल रहा हैं. वहीं घटना के बाद पुलिस गांव वाले के खिलाफ आरोपी को पीट-पीट कर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं.