बिहार के सुपौल में महिला ने दिया जुड़वा बेटियों को जन्म, नाराज पति ने फोन पर दे दिया तीन तलाक
बिहार में एक महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया है. दरअसल, बिहार के सुपौल जिले में एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया इसलिए उसके पति ने उसे तलाक दे दिया.
बिहार (Bihar) में एक महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया है. दरअसल, बिहार के सुपौल (Supaul) जिले में एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक (Triple Talaq) दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया इसलिए उसके पति ने उसे तलाक दे दिया. फर्जाना नाम की महिला को उसके पति ने फोन पर इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसने 10 दिन पहले जुड़वा बेटी को ऑपरेशन के जरिए जन्म दिया था.
इतना ही नहीं फर्जाना को ससुराल वालों ने घर से भी निकाल दिया. इसके बाद वह अपने पिता के साथ रविवार को महिला थाना पहुंची. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. गौरतलब है कि तीन तलाक कानून अब अस्तित्व में आ चुका है. यह भी पढ़ें- तीन तलाक बिल पारित होने का जश्न मना रही थी महिला, गुस्साए पति ने दिया तलाक, मामला दर्ज
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद में पारित तीन तलाक विधेयक को बुधवार को मंजूरी दे दी थी जिससे अब यह एक कानून के रूप में तब्दील हो गया है. पत्नी को तीन तलाक के जरिए छोड़ने वाले मुस्लिम पुरुष को तीन साल तक की जेल के प्रावधान वाले इस बिल को मंगलवार को राज्यसभा ने पारित कर दिया था. इससे पहले यह लोकसभा में पारित हुआ था.