बिहार: अवैध संबंध के शक में शख्स ने पत्नी, पुत्री को मौत के घाट उतारा

बिहार के जमुई थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पुत्री की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया. सूत्रों के मुताबिक पति को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था, जिस कारण दोनों में विवाद होता रहता था.

बिहार: अवैध संबंध के शक में शख्स ने पत्नी, पुत्री को मौत के घाट उतारा
क्राइम की प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

जमुई (बिहार), 3 दिसम्बर: बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात घरेलू विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पुत्री की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया. सूत्रों के मुताबिक पति को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था, जिस कारण दोनों में विवाद होता रहता था. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जमुई थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला प्रमोद तांती ने एक धारदार हथियार से गला रेतकर अपनी पत्नी रीता देवी (Rita Devi) (27) और पुत्री ज्योति कुमारी (Jyoti Kumari) (8) की हत्या कर दी.

जमुई के थाना प्रभारी चंदन कुमार (Chandan Kumar) ने आईएएनएस को बताया कि, "सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पूछताछ के क्रम में आरोपी के पांच वर्षीय पुत्र ने बताया कि उसने अपने पिता को हत्या करते देखा है."

यह भी पढ़े:  उत्तरप्रदेश के मथुरा में युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या की.

थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 10 दिन पूर्व आरोपी प्रमोद ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी, लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गया था. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. कुमार ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


संबंधित खबरें

BPSC 71st Exam New Date: बीपीएससी 71वीं परीक्षा की डेट क्यों बदली गई, क्या सच में 10 सितंबर को नहीं होगी परीक्षा? जानें लेटेस्ट अपडेट

Bihar Politics: वोटर लिस्ट पर पप्पू यादव को जदयू के नीरज कुमार का जवाब, 'उनके जितना मुझे राजनीतिक ज्ञान नहीं'

Raja Raghuvanshi Murder Case: हनीमून मर्डर केस में नया मोड़, राजा रघुवंशी की बहन पर हत्या का मुकदमा, वायरल पोस्ट बनी मुसीबत

बिहार चुनाव 2025: अब इन 11 दस्तावेजों से ही बनेगा वोटर कार्ड, 2 करोड़ लोगों के नाम कटने का डर!

\