Bihar Liquor Smuggling: बिहार में प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी शराब, ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
बिहार के गोपालगंज स्थित बलथरी चेक पोस्ट के पास शुक्रवार की रात हरियाणा से ट्रक में प्याज की बोरियों में छिपाकर लाई जा रही विदेशी शराब को उत्पाद पुलिस ने जब्त किया है.
गोपालगंज, 8 जुलाई: बिहार के गोपालगंज स्थित बलथरी चेक पोस्ट के पास शुक्रवार की रात हरियाणा से ट्रक में प्याज की बोरियों में छिपाकर लाई जा रही विदेशी शराब को उत्पाद पुलिस ने जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. बताया गया कि यूपी-बिहार के गोपालगंज स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर हैंड स्कैनर मशीन से जांच के बाद शराब पकड़ी गयी है. जब्त शराब की खेप हरियाणा के पानीपत से लाई जा रही थी, जिसकी डिलेवरी मुजफ्फरपुर में करनी थी. यह भी पढ़ें: कर्नाटक में महंगी होगी शराब, सिद्धारमैया सरकार के इस फैसले का पड़ेगा असर
उत्पाद पुलिस ने इस मामले में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में वाहनों की जांच चल रही थी. हैंड स्कैनर मशीन से जांच के दौरान एक ट्रक पकड़ी गयी, जिसमें प्याज की बोरियों के अंदर छिपाकर रखी गई 500 कार्टून से ज्यादा शराब मिली.
उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा है. उत्पाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान पानीपत के चांदनी बाग थाने के दलवीर नगर निवासी धर्मवीर सिंह के रूप में की गई है। गिरफ्तारी के बाद ड्राइवर के परिजनों को भी सूचित किया गया है.