Bihar: किशनगंज पुलिस स्टेशन के थानेदार अश्वनी कुमार छापेमारी करने गए थे पश्चिम बंगाल, बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

बिहार (Bihar) के सीमावर्ती जिले किशनगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, किशनगंज पुलिस स्टेशन (Kishanganj Police Station) के थाना प्रभारी अश्वनी कुमार (Ashwani Kumar) की पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है.  इस घटना को मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) का मामला बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. किशनगंज एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि थानेदार अश्वनी कुमार बाइक चोरी के एक मामले में छापेमारी करने पश्चिम बंगाल के पंजीपाड़ा थाने के पनतापारा गांव गए थे. यह भी पढ़ें- Bihar: 'दूल्हे' का किसी और से था प्रेम संबंध, शादी से पहले ही कर दी होने वाली 'दुल्हन' की सिर काटकर हत्या.

मिली जानकारी के अनुसार, इस गांव में एक वॉन्टेड अपराधी छिपा था, जिसे पकड़ने किशनगंज के थानेदार अश्वनी कुमार गए थे, लेकिन उन पर गांव वालों ने लाठी, डंडे और पत्थर से हमला कर दिया, इस घटना में उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वरीय पुलिस अधिकारी पूर्णिया आईजी सुरेश चौधरी और एसपी कुमार आशीष भी मौके पर पहुंचे.

ANI का ट्वीट-

ताजा जानकारी के मुताबिक, थानेदार अश्वनी कुमार का शव पोस्टमॉर्टम के लिए पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर अस्पताल लाया गया है जहां वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. आईजी पूर्णिया रेंज ने कहा है कि हम इस मामले में छापेमारी करेंगे और गिरफ्तारियां करेंगे. बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार-शनिवार रात 2 बजे के आसपास की है. इस बीच, यह भी आरोप है कि पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सूचना के बावजूद बिहार पुलिस की टीम को कोई सहयोग नहीं किया.