बिहार : पत्नी की हत्या कर पति ने कर ली आत्महत्या
बिहार के रोहतास जिले के बंजारी में रविवार की रात पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार को दोनों शवों को बरामद किया है.
सासाराम, 10 मई : बिहार के रोहतास जिले के बंजारी में रविवार की रात पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार को दोनों शवों को बरामद किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रोहतास थाना क्षेत्र के बंजारी के रहने वाले प्रणव भुइयां और उनकी पत्नी चिंता देवी का शव सोमवार को उसके घर से बरामद किया गया है.
पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच रविवार की रात झगड़ा हुआ था. ग्रामीणों का कहना है कि प्रणव भुइयां दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था और हाल के दिनों में आर्थिक तंगी के कारण पति-पत्नी में रोज झगड़ा हो रहा था. यह भी पढ़ें : Maharashtra: महाराष्ट्र में बेरोजगार व्यक्ति ने पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या की
रोहतास के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने सोमवार को बताया कि दोनों के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम ²ष्टया पति द्वारा पत्नी की गला दबाकर हत्या और फिर पति द्वारा खुद आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.