गया, 24 अप्रैल : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) अपने एक दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में शनिवार को बिहार की ऐतिहासिक और पौराणिक नगर गया पहुंचे. वह यहां के अति प्राचीन और विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में पूजा-अर्चना की. सनातन धर्मावलंबियों के आस्था का केंद्र विष्णुपद मंदिर में गृहमंत्री करीब आधे घंटे तक पूजा-अर्चना की. पंडा महेश गुप्त ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने तुलसी अर्चना के साथ ही श्रद्धापूर्वक पूजन किया. जलाभिषेक, दुग्ध अभिषेक, पंचगव्य से गया के पंडा पुरोहितों ने विधि-विधान के साथ गृहमंत्री को पूजा-अर्चना करवाई.
पंडित महेश लाल गुप्त ने बताया कि उन्होंने कहा कि तीर्थो में महत्वपूर्ण तीर्थ मोक्षभूमि पितरों की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करता है. पृथ्वी पर एक मात्र मुक्तिधाम गया है. गृहमंत्री शाह के फल्गु तट स्थित विष्णुपद मंदिर आने की सूचना मिलते ही चप्पे-चप्पे में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई. यह भी पढ़ें : केंद्र दिल्ली में एक मंदिर को ध्वस्त करना चाहता है, लोगों की आस्था पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे : आप
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा कई लोग मौजूद थे. शाह बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर में आयोजित बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे .