बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (National highway 31) पर मंगलवार को एक एसयूवी (SUV) कार के ट्रक से टकराने के बाद कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के कुर्सेला ( Kursela) इलाके के पास यह हादसा हुआ. हादसा उस समय हुआ जब एक एसयूवी कार तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई. जानकारी के मुताबिक, मारे गए सभी लोग समस्तीपुर (Samastipur) के रहने वाले थे. वह किसी पारिवारिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और तुरंत ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. खबरों के अनुसार गाड़ियां तेज रफ़्तार में थीं, जिसकी वजह से यह घटना घटी. ट्रक से टकराने के बाद एसयूवी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. यह भी पढ़ें: Road Accident in Karnataka: धारवाड़ में भीषण सड़क हादसा, मिनी बस और टिपर की टक्कर में 11 लोगों की मौत
देखें ट्वीट:
Bihar: Six people dead, three injured in a collision between a truck and an SUV car on National Highway 31 in Katihar's Kursela
— ANI (@ANI) February 23, 2021
बता दें कि महाराष्ट्र के मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर 16 फरवरी को ऐसा ही एक खतरनाक हादसा हुआ था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम पांच घायल हो गए थे. ये हादसा कई गाड़ियों के बीच टक्कर के बाद हुआ. इस हादसे में सभी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए थे.