बिहार: TikTok वीडियो बनाने के चक्कर में गई युवक की जान, ट्रेन से टकराकर हुई मौत
टिकटॉक | प्रतीकात्मक तस्वीर | (Photo Credits: Getty Images)

बिहार (Bihar) के एक युवक के लिए टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) बनाना जानलेवा साबित हुआ. दरअसल, हाजीपुर (Hajipur) में मंगलवार को तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन का टिक टॉक वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक रेलवे ट्रैक (Railway Track) के किनारे टिकटॉक के लिए वीडियो बना रहा था. तभी वहां से तेज रफ्तार ट्रेन (Train) गुजर रही थी जिससे युवक टकरा गया. युवक को ट्रेन से इस कदर झटका लगा कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. यह घटना हाजीपुर-सोनपुर रेलखंड के पुरानी गंडक पुल के पास की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक युवक का नाम विवेक है और उसकी उम्र 18 साल थी. वह इंटर का छात्र था. विवेक की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास की है. यह भी पढ़ें- बिहार: TikTok वीडियो बनाने के लिए बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट कर रहा था युवक, डूबने से हुई मौत

बता दें कि टिकटॉक की दीवानगी में मौत की ये पहली घटना नहीं है. हाल ही में बिहार के दरभंगा जिले में टिकटॉक वीडियो के लिए बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी.