बिहार सरकार का अजीबो-गरीब-फरमान, सचिवालय में कर्मचारियों को जींस और टी-शर्ट पहनने पर लगाया प्रतिबंध
बिहार सरकार सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों के पहने जाने वाले कपडे को लेकर एक अजीबो गरीब फरमान सुनाया है. सचिवालय में हुई एक बैठक के दौरान सरकार ने सचिवालय में काम करने वाले सभीकर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है.
पटना: बिहार सरकार सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों के पहने जाने वाले कपड़े को लेकर एक अजीबो-गरीब फरमान सुनाया है. सचिवालय में हुई एक बैठक के दौरान सरकार ने सचिवालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है. बैठक में इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि विभाग में कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक, सामान्य कपड़े पहनकर कार्यालय आने का आदेश दिया गया है. यह आदेश बिहार सरकार के अवर सचिव शिव महादेव प्रसाद (Mahadev Prasad) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, उन्होंने अपने आदेश में काह है कि विभाग में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारी ऑफिस संस्कृति के खिलाफ अनौपचारिक ड्रेस (कैजुअल) पहनकर कार्यालय आ जाते हैं. जिस पहनावा कार्यालय की गरिमा के खिलाफ है."
सचिव शिव महादेव प्रसाद ने अपने बयान में आगे कहा कि अब इन्हें हर हाल में औपचारिक परिधान या फॉर्मल ड्रेस में ही कार्यालय आना होगा. आदेश में कहा गया है, "पदाधिकारी और कर्मचारी सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त, आरामदायक, सामान्य रूप से समाज में पहनने योग्य कपड़े पहनकर ही कार्यालय आएं. मौसम, कार्य की प्रकृति और अवसर का ध्यान रखते हुए ड्रेस का चयन करें." यह भी पढ़े: योग गुरु बाबा रामदेव ने लॉन्च की फटी जींस, हाल ही में ‘पतंजलि परिधान’ स्टोर का किया था उद्घाटन
सरकार की तरफ से जारी इस आदेश के बाद कहा गया है कि विभाग में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से यह अपेक्षा की जाती है कि लोग सरकार के आदेशों का पालन करेंगे और जींस, टीशर्ट पहनकर कार्यालय नहीं आएंगे.
(आईएनएस इनपुट)