बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने घोषित किया  सिर्फ रेड और ऑरेंज जोन, कोई रियायत नहीं
प्रतीकात्मक तस्वीर | (Photo Credits: PIXABAY

बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने किसी भी जिले को ग्रीन जोन (Green Zone) जैसी रियायत नहीं देने का निर्णय लिया है. बिहार के जिलों को सिर्फ रेड और ऑरेंज जोन (Red and Orange Zone ) में बांटा गया है. ग्रीन जोन की व्यवस्था फिलहाल लागू नहीं की गई है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इसका आदेश जारी किया है. लॉकडाउन को सख्ती से लागू रखने के पीछे की वजह कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों व छात्रों को भी माना जा रहा है.

आदेश में लिखा गया है, "बिहार के नए-नए इलाकों में कोरोना वायरस के हो रहे लगातार प्रसार और आगामी कुछ दिनों में अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरों और छात्रों के बड़ी संख्या में आगमन की स्थिति को देखते हुए आवश्यक है कि लॉकडाउन का कड़ाई से लागू किया जाए. इसी कारण राज्य में दो ही प्रकार के जोन होंगे."

यह भी पढ़ें: COVID-19 लॉकडाउन के बीच गलत जानकारी फैलाने से रोकने टिकटॉक शुरू की गई नई पहल, हैशटैग ‘मत कर फॉरवर्ड’ की हुई शुरुआत

रेड जोन में आवश्यक वस्तुओं से अलग दूसरी दुकानों को खोलने या अन्य छूट देने का निर्णय जिलाधिकारी स्थानीय परिस्थितियों के मद्देनजर ले सकते हैं. केंद्र ने राज्य के पांच जिलों को रेड जोन में रखा है. इसमें पटना, मुंगेर, बक्सर, रोहतास व गया शामिल हैं. राज्य सरकार के निर्णय के बाद बाकी के 33 जिले ऑरेंज जोन में आ गए हैं.