बिहार: 16 श्रृंगार में बुलेट से पहुंची दुल्हन ने नीतीश कुमार के गले में डाली वरमाला
दुल्हन- प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: आपने आजतक पालकी, चार पहिया वाहन या पैदल चलकर दुल्हन को वरमाला के लिए मंडप तक आते देखा होगा, लेकिन बिहार के गया में एक दुल्हन सोलह श्रृंगार कर सजधज कर, आंखों पर चश्मा लगाए बुलेट चलाकर मंडप तक पहुंची, जहां दूल्हे ने उसका स्वागत किया. यह पूरा मामला रामपुर के चिरैयाटांड का है, जहां बोधगया के टेकुना फार्म से बारात आई थी. शादी के लिए दूल्हा रथ पर राजा की तरह दुल्हन को लेने पहुंचा और उसका खूब अच्छे से स्वागत हुआ. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग वरमाला की तैयारी में जुट गए. दूल्हा अभी अपनी दुल्हन का इंतजार कर ही रहा था, तभी दुल्हन ने बुलेट से धमाकेदार एंट्री की. इसके बाद दूल्हे ने खुद बुलेट तक पहुंचकर उसका स्वागत किया.

लाल जोड़े में पहुंची दुल्हन को दूल्हा मंडप तक ले गया, जहां दोनों ने एक-दूसरे को माला पहना दी. इसके बाद पूरे रीति-रिवाज के साथ रामपुर के चिरैयाटांड़ में रहने वाले राजेश कुमार की छोटी बेटी निक्की और टेकुना फार्म के निवासी सुदर्शन कुमार के बेटे नीतीश कुमार की शादी संपन्न हुई.

यह भी पढ़ें- तेलंगाना में एक्स बॉयफ्रेंड को देख फिर जागा दुल्हन का प्यार, शादी कैंसल कर मंडप से भागी

तीन मार्च को हुई इस शादी में दुल्हन की एंट्री को लेकर चर्चा हर ओर हो रही है.