बिहार: एनजीओ की रसोई में हुआ विस्फोट, चार लोगों की मौत, पांच से अधिक घायल

बिहार के मोतिहारी जिले के सुगौली क्षेत्र में आज एक एनजीओ की रसोई में अचानक ब्वॉयलर के फटने से चार लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें दो व्यक्तियों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) जिले के सुगौली (Sugauli) क्षेत्र में आज एक एनजीओ (NGO's) की रसोई में अचानक ब्वॉयलर के फटने से चार लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें दो व्यक्तियों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से जख्मी मजदूर पीपराकोठी थाना क्षेत्र के मुदाचक निवासी विजय राय को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है.

यह घटना शनिवार यानि आज सुबह घटी. ब्वॉयलर के फटने का धमाका इतना तेज रहा कि मृतक व्यक्तियों के शवों के चीथड़े उड़ गए. क्षेत्र में सुबह-सुबह इस घटना के घटित होने के बाद चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को कॉल करके बुलाया. पुलिस के आने के बाद घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल रवाना किया गया. यह भी पढ़ें- बिहार में ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 5 की मौत

मृतक मजदूरों के शव क्षत-विक्षत पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर स्कूल में एमडीएम के लिए भोजन पका रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री विधायक रामचंद्र सहनी (Ramchandra Sahani) भी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

Share Now

\