Bihar: बिहार में ट्रेन से कटकर दो बच्चे सहित चार की मौत
बिहार के सीवान जिले के मैरवा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दो महिलाएं भी हैं.
सीवान, 9 अप्रैल : बिहार के सीवान जिले के मैरवा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को एक ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दो महिलाएं भी हैं. पुलिस के अनुसार, सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर स्थित मैरवा स्टेशन के पास स्थित लक्ष्मीपुर में एक ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि दो महिलाएं अपने बच्चों के साथ खेत में गेहूं काटने के लिए गई थी. गेहूं काटने के बाद दोनों महिलाएं बच्चों के साथ खाना खाने के लिए घर लौट रही थी, तभी दोनों बच्चे वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए. दोनों बच्चों को बचाने के चक्कर में महिलाएं भी ट्रेन की चपेट में आ गईं और सभी चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. यह भी पढ़ें : Delhi Fire: दिल्ली के मुंडका में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करीब 26 फायर टेंडर मौके पर मौजूद
सीवान रेल पुलिस के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि चारों मृतक लक्ष्मीपुर गांव के ही रहने वाले थे. पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है.