बिहार: वायरल हुई थी 3 महीने के बच्चे के शव की तस्वीर, मुजफ्फरपुर DM ने बताई सच्चाई
बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. इस बीच, कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक बच्चे के शव की तस्वीर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि इस बच्चे की मौत बाढ़ से हुई है. इसके लिए सरकार पर भी निशाना साधा जा रहा है. बाद में खबरें आईं कि बच्चे की मौत दुर्घटना में हुई है. लेकिन मुजफ्फरपुर के डीएम आलोक रंजन घोष ने इस वायरल तस्वीर की सच्चाई बताई है.
बिहार में बाढ़ (Bihar Floods) का कहर जारी है. इस बीच, कुछ दिनों से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मासूम बच्चे के शव की तस्वीर वायरल (Viral Photo) हो रही है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि 3 महीने के इस बच्चे की मौत बाढ़ से हुई है. इसके लिए सरकार पर भी निशाना साधा जा रहा है. बाद में खबरें आईं कि बच्चे की मौत दुर्घटना में हुई है. लेकिन गुरुवार को मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के डीएम आलोक रंजन घोष ने इस वायरल तस्वीर की सच्चाई बताई है. डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि शीतलपट्टी गांव (Shitalpatti Village) की निवासी रीना देवी ने पति के साथ झगड़े के बाद अपने चारों बच्चों को नदी में डुबो दिया था. बाद में उसने खुद भी नदी में छलांग लगा दी थी.
मुजफ्फरपुर डीएम ने बताया कि यह घटना 16 जुलाई की है. उन्होंने बताया कि इस घटना में महिला और उसकी 7 साल की बेटी की जान बच गई. लेकिन उसके अन्य तीन बच्चों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें- बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के Super 30 फिल्म देखने पर बवाल, विपक्ष ने कहा- बाढ़ पर सरकार सीरियस नहीं
बता दें कि बिहार के 12 जिलों के 92 प्रखंडों के 831 पंचायतों में बाढ़ से हालात गंभीर हो चुके हैं, जिससे करीब 47 लाख की आबादी प्रभावित है. इस दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों घर तबाह हो चुके हैं.