हाजीपुर, 21 अगस्त: बिहार में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है. इस बीच, वैशाली के करताहा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) अध्यक्ष को गोली मार दी. इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, घटारो दक्षिणी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह अन्य दिनों की भांति सुबह घर से टहलने निकले थे, तभी एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
इसके बाद अपराधी बाइक से ही फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर दौड़े लोग आनन फानन में सिंह को घायल अवस्था में अस्पताल ले गए, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है. सिंह पूर्व मुखिया भी बताए जा रहे हैं. इधर, घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-लालगंज मार्ग को घटारो के पास अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जाम कर दिया। पुलिस द्वारा आश्वासन मिलने के बाद लोग सड़क से हटे.
हाजीपुर के पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.