अब बिहार में बनेंगी तोप और मिसाइलें, डिफेंस कॉरिडोर से लाखों लोगों को मिलेंगी नौकरियां, AK-203 राइफल से लेकर लड़ाकू ड्रोन तक जानें किस जिले में क्या-क्या बनेगा

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद NDA सरकार ने राज्य को देश का नया 'डिफेंस हब' बनाने के लिए डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा कर दी है. इसके तहत राजगीर, गया, औरंगाबाद और बक्सर जैसे जिलों में तोप, मिसाइल, बारूद और AK-203 राइफल बनाने की बड़ी फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी.

(Photo : AI)

बिहार के लिए एक बहुत बड़ी और ऐतिहासिक खबर है. अब तक बिहार को सिर्फ खेती या मजदूरी के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह 'हथियारों और टेक्नोलॉजी' का नया गढ़ बनने जा रहा है. नवंबर 2025 के चुनाव के बाद नई NDA सरकार ने बिहार में 'डिफेंस कॉरिडोर' बनाने की घोषणा कर दी है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार में जो वादा किया था, उस पर काम शुरू हो गया है. आसान भाषा में समझें तो अब बिहार में सेना के लिए तोप, गोले, बारूद, ड्रोन और राइफल बनाने वाली बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगेंगी.

आइए जानते हैं कि यह प्रोजेक्ट आपके जिले के लिए क्या ला रहा है और इससे आम जनता को क्या फायदा होगा.

डिफेंस कॉरिडोर में आखिर होगा क्या?

सरकार का प्लान बिहार को पूर्वी भारत का 'टेक्नोलॉजी हब' बनाने का है. इसमें सिर्फ हथियार ही नहीं, बल्कि नई तकनीक पर भी काम होगा.

  1. विस्फोटक (Explosives) यूनिट: पाकिस्तान और दुश्मनों के खिलाफ इस्तेमाल होने वाले बड़े बम और गोला-बारूद अब बिहार में बनेंगे.

  2. सेमीकंडक्टर पार्क: मोबाइल, मिसाइल और ड्रोन में लगने वाली 'चिप' बनाने की फैक्ट्रियां लगेंगी.

  3. मेगा टेक और फिनटेक सिटी: बेंगलुरु की तरह बिहार में भी आईटी सिटी और बैंकिंग सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनियां (Fintech) आएंगी.

  4. हर जिले में फैक्ट्री: हर जिले में छोटे-छोटे उद्योग (MSME पार्क) लगेंगे, जहां नट-बोल्ट से लेकर पैकिंग का सामान बनेगा.


कहां-कहां लगेंगी फैक्ट्रियां? (अपना जिला चेक करें)

शुरुआत में 5 से 8 जिलों में बड़े प्लांट लगेंगे, लेकिन प्लान पूरे 38 जिलों का है. जो जगहें अभी चर्चा में हैं, वे ये हैं:


बिहार में अब क्या-क्या बनेगा?

अब तक हम ये चीजें बाहर से मंगवाते थे, अब 'मेड इन बिहार' होंगी:


नौकरियों की बाढ़: अब दिल्ली-मुंबई नहीं भागना पड़ेगा

इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा फायदा बिहार के युवाओं को होगा. सरकार का लक्ष्य अगले 5 साल में 1 करोड़ रोजगार पैदा करने का है.


काम कब शुरू होगा? (टाइमलाइन)

यह बिहार की तस्वीर बदलने वाला प्रोजेक्ट है. अब बिहार के लड़के-लड़कियां अपने घर के पास ही इंजीनियर और टेक्नीशियन बनकर अच्छी सैलरी वाली नौकरी कर सकेंगे. जैसा कि कहा जा रहा है— "अब बिहार सिर्फ़ पढ़ाएगा नहीं, देश की सुरक्षा के लिए हथियार भी बनाएगा."

Share Now

\