बिहार में पत्रकारों और सभी बुजुर्गों को मिलेगा पेंशन, CM नीतीश कुमार ने किया ऐलान
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन और बैंक खातों का आधार से जोड़ने का काम आगामी मार्च महीने से प्रारंभ होगा.
बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को राज्य के 60 साल या इससे अधिक आयु के सभी वृद्ध जनों के लिए 'मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना' की घोषणा की. सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों (Journalists) के लिए भी 'बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना' की घोषणा की. नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ सेवानिवृत्त पेंशनधारी सरकारी कर्मियों को छोड़ कर सभी आयु वर्ग के वृद्धजनों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब तक विभिन्न पेंशन (Pension) योजनाओं से वंचित राज्य के वृद्धजनों को अन्य पेंशन योजना के समान इस योजना के तहत 400 रुपये मासिक पेंशन मिलेगा.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन और बैंक खातों का आधार से जोड़ने का काम आगामी मार्च महीने से प्रारंभ होगा और यह जुलाई महीने तक पूरा कर लिया जाएगा. एक अप्रैल 2019 के प्रभाव से इसका लाभ मिलेगा. लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि अगस्त 2019 से जाने लगेगी. यह भी पढ़ें- मुलायम के पीएम मोदी की तारीफ से बीजेपी खुश, पोस्टर लगाकर कहा- आपने बताई 125 करोड़ लोगों के मन की बात
वहीं, 'बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना' के तहत पत्रकारों को 6 हजार रुपये प्रति महीने पेंशन दिए जाने की घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने की. इस पेंशन योजना के अंतर्गत नियमित रूप से पत्र-पत्रिका, न्यूज चैनल, पोर्टल, एजेंसी आदि में पत्रकार के रूप में 20 साल तक सेवा देने वाले को रिटायरमेंट के बाद इसका लाभ मिलेगा. पत्रकार की मृत्यु पर उनके आश्रित पत्नी या पति को तीन हजार रुपये पेंशन मिलेगी.
भाषा इनपुट