बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में पांचवी कक्षा का छात्र हॉस्टल में मृत पाया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीतामढ़ी जिले के सुतिहारा (Sutihara) गांव स्थित केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में पढ़ने वाले पांचवी कक्षा के छात्र का शव एक निजी हॉस्टल (Private Hostel) के कमरे से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि छात्र इसी हॉस्टल में रहता था. उधर, मृतक बच्चे के परिवार ने आरोप लगाया है कि छात्र पर चोरी का इल्जाम लगाकर शिक्षकों ने उसे कई बार मारा है.
मृतक छात्र के पिता का कहना है कि बेटे ने मुझसे शिकायत की थी कि उसे कई बार मारा-पीटा गया है. इसके बाद हमने स्कूल के प्रिसिंपल से मुलाकात की तो उन्होंने कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा. मेरे बेटे पर चोरी के झूठे आरोप लगाए गए और उसे पीटा गया. उससे 400 रुपये ले लिए गए और फिर सजा भी दी गई और कहा गया कि अगर वह फीस नहीं दे सकता तो दोबारा स्कूल न आए. यह भी पढ़ें- बिहार: मुजफ्फरपुर के स्कूल कैंपस में 7वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, विरोध में ग्रामीणों ने किया बवाल.
Child's father: He had complained that he was thrashed on multiple occasions. We met Principal,he said it won't happen again. My child was accused of theft,thrashed by teacher&Principal. They recovered Rs 400 from him. He was penalised&asked to not come to school if he can't pay" https://t.co/dkZDT2u291 pic.twitter.com/aRbTGs8vIl
— ANI (@ANI) September 26, 2019
बहरहाल, इस पूरे मामले पर डीएसपी ने कहा कि यह जांच का विषय है. उन्होंने बताया कि एफएसएल (फॉरेंसिक) टीम भी इस मामले की जांच करेगी.