Bihar: चिराग ने शराबबंदी को लेकर उठाए सवाल, नीतीश को घेरा

बिहार में शराबबंदी और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर रहा है. एनडीए से अलग होने के बाद विभिन्न मुद्दों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के चिराग पासवान भी नीतीश पर जमकर सियासी हमला बोल रहे हैं.

Bihar: चिराग ने शराबबंदी को लेकर उठाए सवाल, नीतीश को घेरा
चिराग पासवान (Photo Credits PTI)

पटना, 13 सितम्बर : बिहार में शराबबंदी और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर रहा है. एनडीए से अलग होने के बाद विभिन्न मुद्दों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के चिराग पासवान भी नीतीश पर जमकर सियासी हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में चिराग पासवान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए शराबबंदी को लेकर निशाना साधा है. जमुई के सांसद चिराग ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमे एक व्यक्ति एक मोटर साइकिल पर बैनर लगाकर बलिया से दरौली तक खुलेआम, स्वतंत्र रूप से शराब बेचने का दावा कर रहा है.

चिराग ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, माना की आपकी ²ष्टि अभी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर ज्यादा है, लेकिन थोड़ा ध्यान इधर भी देते तो शायद बिहार में ये सब न हो रहा होता. देखिए, कैसे खुलेआम शराब सप्लाई की जा रही है और आपकी पुलिस मूकदर्शक बन देख रही है. यह भी पढ़ें : PM Modi’s Birthday- 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ चलाएगी भाजपा

उन्होंने आगे कहा, खैर वैसे तो आपने कह ही दिया है की पियेगा तो मरेगा ही न. उल्लेखनीय है कि चिराग पासवान पिछले विधानसभा चुनाव से ही नीतीश कुमार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाना साधते रहे हैं. बिहार में करीब छह साल से शराबबंदी कानून लागू है और इसे कारगर बनाने को लेकर अब तक कई उपाय किए गए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Teacher Beaten by Locals in Gaya: बिहार में टीचर ने छात्र को मारा थप्पड़, लड़के के माता-पिता ने शिक्षक की कर दी धुनाई- देखें वीडियो

SC on Bihar Voter List: बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन पर रोक की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को दी हरी झंडी; 10 जुलाई को होगा फैसला?

Weather Update: मुंबई सहित महाराष्ट्र और दिल्ली में बारिश जारी, जानें अन्य राज्यों का आज का मौसम का हाल

Bihar Voter List: क्या वाकई 20% वोटरों के नाम लिस्ट से कटने वाले हैं? बिहार में चुनाव से पहले भारी बवाल, विपक्ष ने EC पर लगाए गंभीर आरोप

\