Black Fungus: कोरोना संकट के बीच देश में Mucormycosis का कहर, कई राज्यों के बाद बिहार में भी महामारी घोषित

देश अभी कोरोना महामारी की दूसरी लहर जूझ रहा हैं. जिसके चलते पूरे देश में अभी हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच देश में म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस का संकट पैदा हो गया है. हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत करीब एक दर्ज से ज्यादा राज्यों के बाद बिहार में भी इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा हैं. जिसके चलते पूरे देश में अभी भी कोरोना महामारी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. भारत अभी इस संकट से अभी उबर ही नहीं पाया है कि उसके सामने एक नहीं मुसीबत म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस (Black Fungus) बीमारी आई गई है. देश के अलग- अलग राज्यों में हर दिन ब्लैक फंगस के मामले पाए जाने के चलते हरियाणा, राजस्थान मध्य प्रदेश समेत करीब एक दर्ज से ज्यादा राज्यों में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है. वहीं बिहार में भी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है.

म्यूकोरमाइकोसिस के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ एक बैठक हुई. बैठक के बाद ब्लैक फंगस को राज्य सरकार की तरफ से बिहार में भी इसे महामारी घोषित कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार में अब तक ब्लैक फंगस के करीब 117 मामले सामने आ चुके हैं. जिनका बिहार के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. यह भी पढ़े: Black Fungus: राजस्थान सरकार ने Mucormycosis को महामारी घोषित किया

बिहार में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया गया:

इस महामारी की चपेट में महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, यूपी, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, ओडिशा, बिहार, चंडीगढ़, उत्तराखंड, तेलांगना के बाद करीब बिहार भी इसकी चपेट में आ गया है. इन प्रमुख राज्यों में ज्यादातर राज्यों में इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया गया है.

हालांकि ब्लैक फंगस की दवा बाजार में उपलब्ध हो गई है. फार्मा कंपनी एमएसएन ने ब्लैक फंगस की दवा पॉसाकोनाजोल को बाजार में उतारा है. दवा आने से मरीजों को राहत मिलेगी. लेकिन यह दवा मार्केट में सभी जगह उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि जल्द ही देशभर में सप्लाई  बढ़ाई जाएगी.

Share Now

\