दौलत की लालच में 'कंस' बना भाई, बहन को चार दिन तक रखा भूखा- पानी मांगने पर पिलाया पेशाब

भाई-बहन का पवित्र रिश्ता माना जाता है. लेकिन बिहार की एक लड़की के साथ जो उसके सगे भाई ने किया वैसा तो दुश्मन भी नहीं करता होगा. दरिंदे ने भाई-बहन के बंधन को शर्मसार कर दिया. रिश्ते को तार-तार करने वाली यह घटना भागकोहलिया पंचायत के लबाना टोली की है

प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना: भाई-बहन का पवित्र रिश्ता माना जाता है. लेकिन बिहार की एक लड़की के साथ जो उसके सगे भाई ने किया वैसा तो दुश्मन भी नहीं करता होगा. दरिंदे ने भाई-बहन के बंधन को शर्मसार कर दिया. रिश्ते को तार-तार करने वाली यह घटना भागकोहलिया पंचायत के लबाना टोली की है. जहां संपत्ति हड़पने के लिए भाई ने अपनी बहन को न सिर्फ चार दिनों तक बंधक बनाए रखा. उस न तो कुछ खाने को दिया नहीं पानी, जब प्यास लगने पर पानी मांगी तो भाई ने उसे तो उसे पेशाब पिलाया गया.

पुलिस स्टेशन में दी गई अपनी शिकायत में पीड़िता ने अपने उपर बरपे कहर पर कहा है कि उसके भाई और भाभी रुस्तम और उसकी पत्नी जुबैदा खातून संपत्ति हड़पने के चक्कर में और घर से भगाने के लिए उसके उपर यह अत्याचार कर रहे थे. लड़की को दो मंजिले मकान में लकड़ी के ढेर पर बंधक बनाकर रखा था. पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:- शर्मनाक! अलवर में पति के सामने ही दबंगों ने किया गैंगरेप, मुख्य आरोपी मथुरा से गिरफ्तार

बता दें कि पिटाई से आहत किशोरी की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और उसे मुक्त कराया. वहीं अपने उपर लगे आरोपों पर पीड़िता के भाई रुस्तम ने सफाई देते हुए कहा कि उसके उपर लगे सारे आरोप गलत हैं. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. जांच से पूर्व अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

Share Now

\