Bihar: बिहार में उफनती बागमती नदी में नाव पलटी, 6 की मौत

बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में बागमती नदी में एक नाव के पलट जाने के कारण छह लोगों की मौत हो गई. अभी भी एक से दो लोग लापता बताए जा रहे हैं

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

समस्तीपुर, 24 जुलाई: बिहार (Bihar) के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में बागमती नदी में एक नाव के पलट जाने के कारण छह लोगों की मौत हो गई. अभी भी एक से दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. मृतक में एक महिला भी शामिल है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि चकमहेसी थाना क्षेत्र में नवापुर गांव के करीब 15 से 17 लोग सवार होकर शुक्रवार की शाम के वक्त बाज़ार से खरीददारी कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज हवा चलने लगी, जिससे नाव असंतुलित होकर उफनती बागमती नदी में पलट गई. इस नाव पर कुछ महिलाएं भी सवार थी.

घटनास्थल पर मौजूद कल्याणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने शनिवार को आईएएनएस को बताया कि घटना की सूचना मिलने बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन रात हो जाने के कारण रेस्क्यू में परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि अब तक एक महिला सहित छह लोगों के शव को पानी से बाहर निकाल लिया गया है. यह भी पढ़े:Uttar Pradesh Accident: यूपी के संभल में भीषण सड़क दुर्घटना, 7 की मौत

घटना के बाद अधिकांश लोग तैरकर बाहर सुरक्षित निकल गए थउन्होंने कहा कि फिलहाल एक से दो लोगों के लापता होने की बात बताई जा रही है. उन्होंने कहा लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम को लगाया गया है.

Share Now

\