बिहार के कटिहार जिले में बड़ा हादसा, महानंदा नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी, 3 लोगों की मौत
बिहार के कटिहार जिले में गुरुवार रात यत्रियों को ले जा रही एक नाव पलट गई. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह हादसा बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा पर महानंदा नदी में हुई है. मौके पर राहत और बचाव का कार्य चल रहा है.
पटना: बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) जिले में गुरुवार रात यत्रियों को ले जा रही एक नाव पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा पर महानंदा नदी (Mahananda River) में हुई है. फिलहाल एनडीआरएफ की मदद से मौके पर राहत और बचाव का काम चल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कटिहार जिले के बारसोई इलाके में महानंदा नदी में नाव पलटने से कई लोग डूब गए. हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव के लिए टीम रवाना कर दिया है. मालदा के जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि महानंदा नदी में आज एक नाव के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 28 लोगों को बचा लिया गया है. मौके पर एनडीआरएफ के जवान मौजूद है.
यह भी पढ़े- पटना में बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव डूबते-डूबते बचे, देखें Video
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त नाव में करीब 60 लोग सवार थे. यह नाव महानंदा नदी से होकर बंगाल से बिहार आ रही थी. इसमें सवार सभी लोग एक नौका दौड़ देखने के बाद वापस लौट रहे थे. इसी दौरान नदी में नाव पलट गई. हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बिहार में तीन दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण गुरुवार को भी जनजीवन अस्तव्यस्त रहा और वर्षा के कारण मरने वालों की संख्या बढकर 73 हो गयी वहीं नौ लोग घायल हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्षा से जुड़ी घटनाओं के कारण एवं बाढ़ में डूबने से 73 लोगों की मौत हो गई.