बिहार बीजेपी चीफ संजय जायसवाल को हुआ कोरोना, पत्नी और मां भी संक्रमित

बिहार (Bihar) बीजेपी (BJP) प्रदेश कार्यालय में कोरोना की दस्तक के बाद अब बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) भी कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके अलावा उनकी पत्नी और मां भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं.

BJP बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ संजय जायसवाल (Photo Credits: Facebook)

पटना: बिहार (Bihar) बीजेपी (BJP) प्रदेश कार्यालय में कोरोना की दस्तक के बाद अब बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) भी कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके अलावा उनकी पत्नी और मां भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं.

जायसवाल के भाई डॉ़ दीपक जायसवाल ने आईएएनएस को बताया कि पटना से लौटने के बाद संजय जायसवाल की कोरोना जांच कराई गई, जिसके बाद उन्हें पॉजिटिव पाया गया. उन्होंने बताया, "जांच में मां और भाभी (संजय जायसवाल की पत्नी) भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं." उन्होंने कहा कि घर में परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना की चपेट में बिहार, राज्य में 16 से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित

पार्टी सूत्रों के से मिली जानकारी के अनुसार संजय जायसवाल को सर्दी खांसी व हल्का बुखार था। पिछले सप्ताह वह पार्टी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल होने आए थे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले पार्टी के पांच अन्य पदाधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 18,853 तक पहुंच गई है. पिछले तीन दिनों से प्रतिदिन 1000 से ज्यादा लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है. कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

Share Now

\