Bihar: समस्तीपुर में बड़ा हादसा, शौचालय टैंक में दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत

मोहिउद्दीनगर के थाना प्रभारी आनंद कश्यप ने बताया कि तीनों को बड़ी मशक्कत के बाद टंकी से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

समस्तीपुर: बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) जिले के मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक शौचालय (Toilet) की टंकी में काम कर रहे तीन मजदूरों (Labourers) की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस (Police) के एक अधिकारी ने बताया कि हसनपुर (Hasanpur) गांव में एक घर में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था, इसी क्रम में टैंक का निर्माण कराया जा रहा था. सुबह तीन मजदूर टैंक में काम करने उतरे और एक-एक कर तीनों बेहोश हो गए. Bihar: बिहार में जहरीली शराब पीने से 16 की मौत

मोहिउद्दीनगर के थाना प्रभारी आनंद कश्यप ने बताया कि तीनों को बड़ी मशक्कत के बाद टंकी से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सोनू कुमार, जलेश राय और सुबोध कुमार के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि मौत का कारण जहरीली गैस की आशंका व्यक्त की जा रही है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारणों का पता चल सकेगा.

Share Now

\