बिहार: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक से 8 लाख की डकैती, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

बिहार में चार अज्ञात लोगों ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर में एक निजी बैंक से 8 लाख रुपये लूट लिए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस दौरान बैंक में मौजूद ग्राहक असहाय और भय में देखे गए.

सीसीटीवी फुटेज से ली गई तस्वीर (Photo Credit- ANI)

बिहार में चार अज्ञात लोगों ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर में एक निजी बैंक से 8 लाख रुपये लूट लिए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो क्लिप के अनुसार, चार लोग बैंक में दाखिल हुए और फिर कैशियर के केबिन में घुस गए. यह घटना मंगलवार को दिन के करीब 2.45 बजे हुई. जब बैंक में यह घटना हुई तो 10 से अधिक खाताधारक बैंक में मौजूद थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. वीडियो में चार लोगों को सामने के दरवाजे से बैंक में प्रवेश करते देखा गया था. चार में से एक आदमी काउंटर पर खड़ा था, तीन आदमी कैशियर के केबिन में घुस गए और एक बैग में रखे सारे पैसे निकाल लिए.

इस दौरान बैंक में मौजूद ग्राहक असहाय और भय में देखे गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के लिए जांच जारी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की मदद से चोरों को ढूंढने की कोशिश में जुटी है.

यहां देखें वीडियो- 

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस पूरी घटना को कुछ ही मिनटों में अंजाम दिया गया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. वीडयो में दिख रहा है कि कि अपराधियों ने कितनी सहजता से पूरी घटना को अंजाम दिया.

अक्टूबर 2019 में, मुजफ्फरपुर  से ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जहां छह पुरुषों ने हेलमेट पहन कर और अपने चेहरे को ढंक कर, गोबरसही इलाके में एक आईसीआईसीआई बैंक की शाखा से 8 लाख रुपये से अधिक की डकैती की थी.

Share Now

\