Bihar Assembly Elections 2025: पटना में भाजपा कार्यसमिति की बैठक, नेता बोले- बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस बैठक को लेकर भाजपा नेताओं ने आईएएनएस से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस बैठक का मुख्य फोकस बिहार चुनाव रहेगा.

पटना, 2 जुलाई : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस बैठक को लेकर भाजपा नेताओं ने आईएएनएस से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस बैठक का मुख्य फोकस बिहार चुनाव रहेगा. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मीडिया से बातचीत में कहा, "सभी दलों की कार्यसमिति की बैठक होती है, लेकिन भाजपा की बैठक में नीति और कार्यक्रम तय किए जाते हैं. आज होने वाली बैठक काफी महत्वपूर्ण है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसमें शामिल होंगे और कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा."

बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने बताया, "आज हो रही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. ऐसी बैठकों में हम मुख्य रूप से सामाजिक और आर्थिक प्रस्तावों पर चर्चा करते हैं और राज्य की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हैं. हमारा फोकस रहेगा कि बिहार चुनाव को मजबूती के साथ जीता जाए." यह भी पढ़ें : Maharashtra: मालवणी पुलिस ने कोडीन कफ सिरप की 700 से अधिक बोतलें की जब्त, दो को किया गिरफ्तार

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए राजनाथ सिंह आज पटना आ रहे हैं. भाजपा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. बिहार की चिंता सिर्फ एनडीए ही कर सकता है. हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी. हमें उम्मीद है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी."

भाजपा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "इस बैठक को लेकर भव्य तैयारियां चल रही हैं और बिहार के कोने-कोने से कार्यकारी समिति के सदस्य बैठक के लिए आए हैं. आज की इस बैठक में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. हमें उम्मीद है कि इस बैठक से जीत का मंत्र निकलेगा और बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी."

Share Now

\