Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में जहां दूसरे चरण के 94 सीटों पर वोट डालें जा रहे हैं. वहीं तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरो में हैं. पार्टी के सभी नेता और उम्मीदवार जी तोड़ चुनाव प्रचार में लगे हुए है. इस बीच नेताओं को मतदाताओं के गुस्से का शिकार भी होन पड़ रहा है. कुछ इसी तरह मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू प्रत्याशी सुधांशु शेखर (JDU candidate Sudhanshu Shekhar) के लिए एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री लोगों के बीच सभा को संबोधित कर ही रहे थे सभा में बैठा किसी शख्स ने उनकी तरफ प्याज फेंकने लगा. जिसके बाद सभा में कुछ समय के लिए हंगामा मच गया.
प्याज फेंकने वाला शख्स जोर- जोर से चिल्लाते हुए खा रहा था कि राज्य में शराब खुलेआम बिक रही है, तस्करी हो रही है लेकिन आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं. जिसके बाद नीतीश कुमार प्याज फेंकने वाले के खिलाफ कुछ क्षण के लिए गुस्सा जरूर हुए. लेकिन उन्होंने कहा कि फेंकने दो, जितना फेंकना है फेंकने दो. हालांकि नीतीश कुमार के सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद वह रुका. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections 2020: बिहार के भोजपुर में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को दिखाए गए काले झंडे, विरोध में जमकर हुई नारेबाजी- देखें वीडियो
देखें वीडियो:
#Correction: Onions pelted during Chief Minister Nitish Kumar's election rally in Madhubani's Harlakhi.#BiharPolls pic.twitter.com/0NwXZ3WIfm
— ANI (@ANI) November 3, 2020
बिहार में मतदाताओं के गुस्से के शिकार को लेकर इसके पहले भी नीतीश कुमार पर चप्पल फेंका गया था. वे मुजफ्फरपुर के सकरा में चुनावी रैली को संबोधित करने गए थे. उस दौरान सीएम के हेलीकॉप्टर की तरफ किसी व्यक्ति ने चप्पल फेंक दी. हालांकि, वह चप्पल हेलीकॉप्टर तक पहुंच नहीं पाई. वहीं इसके पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और एलजेपी नेता चिराग पासवान भी मतदाताओं के गुस्से का शिकार हो चुके हैं. उनके ऊपर भी चप्पल फेंका जा चुका है.