Bihar Assembly Elections 2020: दलित वोट बैंक पर दोनों गठबंधन की नजर, लुभाने के प्रयास जारी
बिहार इलेक्शन (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

पटना, 4 सितंबर : बिहार (Bihar) में सत्ता पक्ष गठबंधन हो या विपक्ष का गठबंधन, दोनों अनुसूचित जाति (SC) के मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे हैं. यही कारण है कि नेताओं और पार्टियों के गठबंधन बदलने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. बिहार की कुल आबादी का लगभग 16 प्रतिशत एससी है. इसमें पासवान (लगभग 5.5 %) और रविदास (लगभग 4 %) समुदाय इसके प्रमुख घटक हैं. ये चुनाव में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने महागठबंधन को छोडकर राजग के प्रमुख घटक दल जनता दल (युनाइटेड) के साथ गठबंधन कर राजग के घटक दलों में शामिल हो गए. मांझी को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बाद बिहार की राजनीति में दूसरे सबसे महत्वपूर्ण दलित नेता के रूप में देखा जाता है.

फि लहाल सभी दल खासकर राजद और जदयू एससी वोटरों को अपनी तरफ करने की कोशिश में जुटे हैं.

उल्लेखनीय है कि राजग के दो घटक दलों -- लोजपा और जदयू के बीच शीत युद्घ जारी है. लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पिछले दो-तीन महीनों से तीखी नोंक-झोंक चल रही है, जिससे राजग की एकजुटता पर प्रश्न चिह्न खडा हो गया है. इस बीच, जदयू ने एक राजनीतिक चाल चलते हुए मांझी को अपने पक्ष में लाकर ताजा राजनीति में उबाल ला दिया है.

यह भी पढ़े : Bihar Assembly Elections 2020: असदुद्दीन ओवैसी ने बिगाड़ा महागठबंधन के सीटों का समीकरण, NDA को हो सकता है फायदा

इधर, लोजपा ने शुक्रवार को सभी स्थानीय समाचार पत्रों में एक पेज का विज्ञापन देकर सभी दलों पर निशाना साधा है. विज्ञापन में कहा गया है, "वो लड़ रहे हैं हम पर राज करने के लिए, हम लड़ रहे हैं बिहार पर नाज करने के लिए."

हालांकि, इस विज्ञापन को जदयू पर दबाव की रणनीति मानी जा रही है, लेकिन विपक्ष अभी से ही राजग पर निशाना साधने लगा है.

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं, राजग में एक 'चिराग' ने ही आग लगा दी है, अब राजग को कोई बचाने वाला नहीं है. इससे पहले ही मांझी भी पहुंच गए हैं जो नैया डूबायेंगे ही.

पूर्व मंत्री श्याम रजक ने जदयू को छोड़कर अपनी पुरानी पार्टी राजद में फि र से शामिल हो गए हैं, जिसे दलित राजनीति के रूप में ही देखा जा रहा है.

इधर, जदयू ने एससी समुदाय के ही पूर्व आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार को भी पार्टी में शामिल कर लिया है.

जद (यू) के प्रवक्ता और सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा, राजग सरकार ने एससी समुदाय के विकास के लिए क्या किया है, यह सभी लोग जानते हैं. प्रत्येक परिवार को आवास, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए एक दर्जन योजनाएं चलाई गई हैं. सरकार ने उनके कल्याण के लिए महादलित विकास मिशन बनाया."

यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे मोर्चे की कवायद में जुटे यशवंत सिन्हा, AAP के साथ मिलकर कर रहे तैयारी

उन्होंने कहा कि सरकार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक दलित व्यक्ति से अपने गांवों में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फ हराने का आयोजन करती है, जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं मौजूद रहते हैं.

पूर्व मंत्री और राजद नेता श्याम रजक कहते हैं कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद 'शोषितों की असली आवाज' और 'सामाजिक न्याय के प्रतीक' हैं.