Bihar Assembly Election 2020 Results Live News Streaming: बिहार चुनाव के नतीजे आज तक पर देखें लाइव

आज तक के एग्जिट पोल के अनुसार इस चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. इस एग्जिट पोल के अनुसार बिहार की जनता की पसंद तेजस्वी यादव हैं.

Bihar Assembly Election 2020 Results Live News Streaming: बिहार चुनाव के नतीजे आज तक पर देखें लाइव
तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और चिराग पासवान (Photo Credits-File Photo)

पटना: बिहार चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के नतीजें आज जनता से सामने होंगे. कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसी के साथ शुरूआती रुझान भी आने लगेंगे. ये रूझान आप आज तक न्यूज चैनल पर लाइव देख सकते हैं. बिहार के एग्जिट पोल के मुताबिक सूबे में तेजस्‍वी यादव की अगुआई में नई सरकार बन सकती है. न्‍यूज चैनल आज तक के मुताबिक उनके एग्जिट पोल में महागठबंधन को इस चुनाव में बहुमत हासिल होता दिख रहा है. इस एग्जिट पोल की मानें तो बिहार में तेजस्‍वी यादव सरकार बना रहे हैं. महागठबंधन बिहार में क्‍लीन स्‍वीप की ओर बढ़ रहा है.

आज तक के एग्जिट पोल के अनुसार इस चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. इस एग्जिट पोल के अनुसार बिहार की जनता की पसंद तेजस्वी यादव हैं. 44 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को बिहार का अगला सीएम माना है.

आज तक पर देखें लाइव नतीजे:

आज तक के एग्जिट पोल के अनुसार सूबे में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कमजोर पड़ते दिखाई दे रहे हैं. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) का पलड़ा भारी है. एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार का अनुमान लगाया गया है. हालांकि यह सिर्फ सर्वे का अनुमान है. वास्तविक परिणाम वोटों की गिनती के साथ सभी के सामने होंगे.

एग्जिट पोल के आंकड़े:

जेडीयू-बीजेपी गठबंधन: 69-91 सीट

आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन: 139-161 सीट

एलजेपी: 03-05 सीट

एग्जिट पोल के अनुसार इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है. एग्जिट पोल में सत्ताधारी NDA पिछड़ती दिख रही है वहीं महागठबंधन को बढ़त मिल रही है. हांलाकि एग्जिट पोल हमेशा सही हो यह संभव नहीं है. एग्जिट पोल्स सर्वे के निष्कर्ष हैं. परिणाम इससे अलग हो सकते हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल-यूनाइटेड ने 115 सीटों, बीजेपी ने 110, VIP ने 11 और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. महागठबंधन RJD के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है.  RJD ने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. महागठबंधन के साथ कांग्रेस 70, सीपीआई-एमएल 19, सीपीआई 6 और सीपीआईएम ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 4 July 2025: राजस्थान से लेकर MP, महाराष्ट्र तक भारी बारिश, पढ़ें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

ग्रेटर नोएडा में बीजेपी नेता अतीक पठान ने महिला और उसके बेटे को चप्पल और डंडे से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

Bihar Elections 2025: बिहार में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, किसी से नहीं होगा गठबंधन; अरविंद केजरीवाल का ऐलान

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान

\