Bihar: दरभंगा में हुई 14 किलो सोने की लूट के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार

बिहार (Bihar) पुलिस ने 3 दिन पहले दिन-दहाड़े हुई लूट का शनिवार को पदार्फाश कर दिया. ये मामला दरभंगा की एक दुकान से 5 करोड़ रुपये के सोने के आभूषणों की चोरी का है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पटना, 12 दिसंबर : बिहार (Bihar) पुलिस ने 3 दिन पहले दिन-दहाड़े हुई लूट का शनिवार को पदार्फाश कर दिया. ये मामला दरभंगा की एक दुकान से 5 करोड़ रुपये के सोने के आभूषणों की चोरी का है. पुलिस ने कहा कि उसने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरभंगा एसएसपी बाबू राम ने कहा कि वैशाली जिले के बड़े शहरों मधुबनी और हाजीपुर से सटे कई स्थानों पर छापे मारे जाने के बाद उनकी टीम सफल हुई. बिहार के गया जिले में खेत से नाबालिग लड़की का शव बरामद

बता दें कि 8 हथियारबंद लुटेरों ने सुबह 10.30 बजे इस लूट को अंजाम दिया और क्षेत्र की प्रमुख ज्वैलरी शॉप से 14 किलोग्राम सोना चुराकर भागने में कामयाब रहे थे. उन्होंने केवल 15 मिनट में लूट को अंजाम दिया और व्यापारियों को आतंकित करने के लिए 25 राउंड से अधिक गोलियां चलाईं.

Share Now

\