Bihar: बिहार के कटिहार में रहस्यमय तरीके से 3 लोगों की मौत
बिहार के कटिहार जिले के एक गांव के 3 लोगों की मंगलवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि दो अन्य अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. ये घटना कोड़ा थाना क्षेत्र के जुबरगंज ऋषि टोला गांव की है.
पटना, 16 मार्च : बिहार के कटिहार जिले के एक गांव के 3 लोगों की मंगलवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि दो अन्य अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. ये घटना कोड़ा थाना क्षेत्र के जुबरगंज ऋषि टोला गांव की है. जहां ग्रामीण दावा कर रहे हैं कि 3 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है, वहीं स्थानीय प्रशासन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ग्रामीणों ने दावा किया कि पांचों ने सोमवार शाम को शराब पी थी और देर रात उनकी हालत बिगड़ गई. पीड़ितों को निकटवर्ती पूर्णिया जिले में ले जाया गया और वहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनमें से 3 की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Rajasthan: राजस्थान में 20 गोवंशीय मवेशियों को मुक्त कराया गया, आठ लोग धरे गये
इसके साथ ही पिछले एक सप्ताह में 5 जिलों में 22 लोगों की जान जा चुकी है. भागलपुर में शनिवार को 5 और गोपालगंज में 4 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार को गोपालगंज में 5 और पिछले मंगलवार को सीवान में 3 और बेतिया में 2 लोगों की मौत हुई थी.