बिहार: पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस और कार में भीषण टक्कर, हादसे में 2 की मौत, रेल यातायात में कोई व्यवधान नहीं
पटना-गया सेक्शन पर पोटाही-नदवान के बीच अवैध रूप से ट्रैक पार कर रही एक कार की पटना-रांची जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन से टक्कर हो गई, जिसके चलते इस हादसे में 2 कार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है. हालांकि इस हादसे से रेल यातायात में कोई व्यवधान नहीं आया है और रेल सेवाएं सुचारू रूप से जारी है.
पटना: कोरोना संकट (Corona Crisis) और बाढ़ (Flood) से बेहाल बिहार (Bihar) में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना- गया सेक्शन (Patna-Gaya Section) पर तेज रफ्तार ट्रेन और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, पटना-गया सेक्शन पर पोटाही-नदवान (Potahi-Nadwan) के बीच अवैध रूप से ट्रैक पार कर रही एक कार की पटना-रांची जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन (Patna-Ranchi Janshatabdi Special Train) से टक्कर हो गई, जिसके चलते इस हादसे में 2 कार सवार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है. हालांकि इस हादसे से रेल यातायात में कोई व्यवधान नहीं आया है और रेल सेवाएं सुचारू रूप से जारी है.
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह एक कार अवैध तरीके से रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय पटरी पर फंस गई. इस दौरान उस रेलवे ट्रैक पर पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. हालांकि ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, बावजूद इसके कार और एक्सप्रेस ट्रेन में जबरदस्त टक्कर हो ही गई. यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना वायरस का विस्फोट जारी, तेजस्वी यादव बोले- राज्य में कोविड-19 टेस्टिंग रेट सबसे कम होने की वजह से स्थिति हुई खराब
ट्रेन और कार में भीषण टक्कर-
गौरतलब है कि हादसे के दौरान ट्रेन और कार के टकराने पर भयावह आवाज हुई और ट्रेन भी पूरी तरह से हिल गई. आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि कार में कितने लोग सवार थे, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है.