Delhi Drug Bust: दिल्ली में सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी, 5,820 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त; 4 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को महिपालपुर एक्सटेंशन इलाके से 5,820 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त कर देश की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी को अंजाम दिया.

Delhi Drug Bust: दिल्ली में सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी, 5,820 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त; 4 आरोपी गिरफ्तार
Credit -(Photo : X)

Delhi Drug Bust: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार को महिपालपुर एक्सटेंशन इलाके से 5,820 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त कर देश की सबसे बड़ी ड्रग बरामदगी को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन में 602 किलो उच्च-गुणवत्ता वाली कोलंबियाई कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना पकड़ा गया. पुलिस ने इस मामले में चार मुख्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान तुषार गोयल (40), हिमांशु कुमार (27), औरंगजेब सिद्दीकी (23) और भारत कुमार जैन (48) के रूप में हुई है.

स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच पिछले दो महीने से चल रही थी, और इसमें नार्को-टेरर एंगल भी हो सकता है. कोकीन की यह बड़ी खेप महिपालपुर स्थित एक गोदाम में छिपाई गई थी.

ये भी पढें: Man Catches Girl Allegedly Dealing Drugs: व्यक्ति ने कथित तौर पर हरिद्वार में ड्रग्स बेचते हुए एक लड़की को पकड़ा, देखें वायरल वीडियो

कैसे पकड़ी गई यह ड्रग्स की खेप?

पुलिस के अनुसार, इन ड्रग्स को दिल्ली, मुंबई और गोवा में आयोजित होने वाले चार बड़े संगीत कार्यक्रमों और फेस्टिवल्स में सप्लाई किया जाना था. यह खेप विभिन्न राज्यों से सड़कों के माध्यम से दिल्ली पहुंचाई गई, जबकि मारिजुआना थाईलैंड के फुकेत से हवाई मार्ग द्वारा लाया गया था. स्पेशल सेल को अगस्त महीने में एक केंद्रीय एजेंसी से तुषार गोयल नामक व्यक्ति के बारे में इनपुट मिला था. इसके बाद, 40 अधिकारियों की टीम ने करीब दो महीने तक इस गैंग के सभी सदस्यों की गतिविधियों पर नजर रखी और उनके नेटवर्क का खुलासा किया. 1 अक्टूबर को पुलिस ने रेड डालकर गोयल और जैन को पकड़ा, जब जैन मुंबई से 15 किलो कोकीन खरीदने के लिए गोयल के गोदाम पर पहुंचा था.

इस दौरान पुलिस को गोदाम की तीसरी मंजिल पर प्लास्टिक पैकेट्स में छिपाकर रखी गई कोकीन की खेप मिली. अधिकारियों का कहना है कि गोयल के पिता इस बिल्डिंग का इस्तेमाल बुक्स स्टोर करने के लिए करते थे, जिसे अब ड्रग्स छिपाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. इस केस में शामिल बाकी लोगों की तलाश जारी है. पुलिस इस ड्रग कार्टेल के मुख्य सरगना को दुबई से पकड़ने की योजना बना रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

Honeymoon Murder Case: न किसी से बात, न परिवार से मुलाकात; जेल में बंद सोनम रघुवंशी कैसे बिता रही है अपना समय

Kal Ka Mausam, 23 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, गुजरात तक बारिश; जानें कल आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहनों के अकाउंट में अब तक नहीं आई जुलाई महीने की रकम, महिलाओं के खातों में इस दिन आ सकता है पैसा

School Assembly News Headlines for 23 July 2025: स्कूल असेंबली के लिए 23 जुलाई 2025 की हेडलाइंस, देश और दुनिया सहित खेल जगत के अपडेट्स

\