पंजाब के अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा, भगदड़ में गई 50 लोगों की जान, बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा
अमृतसर में रेल हादसा (Photo Credits: ANI)

अमृतसर: बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व पर जब देश जश्न में डूबा था और जगह-जगह पर रावण के पुतले का दहन किया जा रहा था, तभी पंजाब के अमृतसर से एक बहुत बुरी खबर आई. खबर है कि अमृतसर के जौड़ा फाटक के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, पठानकोट से अमृतसर की तरफ आ रही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने आशंका जताई है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

बताया जा रहा है कि यह हादसा अमृतसर के चौड़ा बाजार के समीप हुआ है. यह हादसा उस समय हुआ, जब ट्रेन पटरी के पास राणव का पुतला जलाया जा रहा था जिसे देखने के लिए ट्रैक पर लोग खड़े थे. ऐसी आशंका है कि ट्रेन को आते देख लोगों वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई, जिसके चलते 50 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

#Punjab: An eyewitness says, a train travelling at a fast speed ran over several people during Dussehra celebrations, in Choura Bazar near Amritsar pic.twitter.com/JziMF03JyS

यह हादसा अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास हुआ है. घटना स्थल से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. इन तस्वीरों में ट्रैक के आसपास खून से लथपथ लाशें बिखरी हुई दिखाई दे रही हैं. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, लोग ट्रैक पास रावण दहन का कार्यक्रम देख रहे थे, तभी ट्रेन वहां तेज रफ्तार से ट्रेन आई और लोगों में भगदड़ मच गई.

बहरहाल इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर बचाव दल पहुंच चुका है और बड़े पैमाने पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और राहत-बचाव का कार्य किया जा रहा है.