HIV संक्रमित चेन स्नैचरों के गैंग का कर्नाटक पुलिस ने किया भंडाफोड़, 90 सेक्स वर्करों के साथ बना चुके है शारीरिक संबंध

पुलिस ने आरोपियों के पास से 140 ग्राम सोने की छह चेन और दो बाइक बरामद की हैं. जयनगर थाना क्षेत्र में 26 मई को गिरोह ने नित्या नाम की महिला से सोने की चेन छीनी थी. जांच अधिकारियों ने सीसीटीवी, मोबाइल फोन कॉल्स को ट्रैक किया और आखिरकार स्नैचर्स को पकड़ लिया.

एचआईवी (Photo Credits: IANS)

बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने तीन एचआईवी संक्रमित चेन स्नैचरों (HIV Infected Chain Snatchers) के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस (Police) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जांच में पता चला है कि तीनों चेन स्नैचरों की उम्र 20 से 30 साल के बीच की बताई जा रही है. तीनों ही एचआईवी संक्रमित हैं, लेकिन किसी को भी इस बीमारी के बारे में नहीं पता था. इस दौरान उन्होंने 90 सेक्स वर्करों (Sex Workers) के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए. कर्नाटक: एचआईवी पॉजिटिव शख्स ने बीमारी के बारे में बिना बताए की शादी, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

अधिकार क्षेत्र की जयनगर पुलिस ने कहा है कि प्रभावित सेक्स वर्करों की पहचान की जा रही है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 140 ग्राम सोने की छह चेन और दो बाइक बरामद की हैं. जयनगर थाना क्षेत्र में 26 मई को गिरोह ने नित्या नाम की महिला से सोने की चेन छीनी थी. जांच अधिकारियों ने सीसीटीवी, मोबाइल फोन कॉल्स को ट्रैक किया और आखिरकार स्नैचर्स को पकड़ लिया.

Share Now

\