पटना: बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बिहार की बाढ़ त्रासदी में सहयोग के तौर पर मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) में 51 लाख रुपये का चेक दिया है. बच्चन ने बुधवार को अपने प्रतिनिधि विजय नाथ मिश्र के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लिखे एक पत्र के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए 51 लाख रुपये का चेक उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को सौंपा. चेक के साथ संलग्न अपने पत्र में बच्चन ने लिखा, "हमने मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार में योगदान करने के लिए अपने टीवी शो ‘केबीसी’ में भी प्रचार किया है. बिग-बी अमिताभ बच्चन द्वारा बिहार बाढ़ त्रासदी के लिए मदद करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों की तरफ से उनका आभार जताया है.
बिग-बी, अमिताभ बच्चन के इस मदद को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक ट्वीट किया है. जिसमें मिताभ बच्चन के प्रतिनिधि श्री विजय नाथ मिश्र द्वारा सीएम राहत कोष में 51 लाख रूपये का चेक देने की बात कहते हुए चेक का फोटो शेयर किया है. यह भी पढ़े: गिरिराज सिंह ने बिहार में बाढ़ को लेकर नीतीश कुमार पर बोला बड़ा हमला, कहा- ‘ताली सरदार को, तो गाली भी सरदार को’
बिहार की बाढ़ त्रासदी में सहयोग हेतु सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री अमिताभ बच्चन जी ने अपने प्रतिनिधि श्री विजय नाथ मिश्र के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में रु. 51 लाख का चेक भेंट किया। pic.twitter.com/9A31MSxJWt
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 9, 2019
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब अमिताभ बच्चन लोगों के मदद के लिए आगे आये हों. बल्कि इसके पहले भी इस तरफ से वे मदद करते रहते हैं.