सबको पछाड़ भूपेश बघेल बने छत्तीसगढ़ के बादशाह, सोमवार को लेंगे CM पद की शपथ

पांच दिन की खींचतान और मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश सिंह बघेल के नाम पर मुहर लगा दी है. पार्टी की तरह से उनके नाम की मुहर लगने के बाद वे सोमवार शाम 5 बजे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे

Close
Search

सबको पछाड़ भूपेश बघेल बने छत्तीसगढ़ के बादशाह, सोमवार को लेंगे CM पद की शपथ

पांच दिन की खींचतान और मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश सिंह बघेल के नाम पर मुहर लगा दी है. पार्टी की तरह से उनके नाम की मुहर लगने के बाद वे सोमवार शाम 5 बजे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे

देश Nizamuddin Shaikh|
सबको पछाड़ भूपेश बघेल बने छत्तीसगढ़ के बादशाह, सोमवार को लेंगे CM पद की शपथ
भूपेश बघेल (Photo Credit ANI)

रायपुर: पांच दिन की खींचतान और मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश सिंह बघेल के नाम पर मुहर लगा दी है. पार्टी की तरह से उनके नाम की मुहर लगने के बाद वे सोमवार शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. राज्यपाल के प्रतिनिधि के तौर पर राज्यपाल के सचिव सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने बघेल का दावापत्र ग्रहण किया. उसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 17 दिसंबर की शाम 4:30 बजे भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया.

राजीव भवन स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेश बघेल के नाम की औपचारिक घोषणा की. यह भी पढ़े: इन 5 कारणों से आप भी समझ जाएंगे क्यों राहुल गांधी की कसौटी पर खरे उतरे भूपेश बघेल, जो संभालेंगे छत्तीसगढ़ की कमान

वहीं आगे उन्होंने बताया कि "बघेल को विधायक दल का नेता चुना गया है. सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा है कि 'राहुल गांधी जिसे चुनेंगे, वही हमारा नेता होगा.' सभी से चर्चा के बाद नाम पर आम सहमति बनी. हम सभी को विश्वास है कि भूपेश बघेल सबको साथ लेकर चलेंगे बता दें कि सोमवार 17 दिसंबर को भूपेश बघेल रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जिसके बाद बैठक मंत्रियों के नाम तय किए जाएंगे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change